Real Cricket 24 में IPL Licensed Team और Licensed Players को कैसे अनलॉक करें?

Spread the love
IPL Licensed Team
Real Cricket 24 IPL Licensed Team (IMG Via Nautilus Mobile)

Real Cricket 24 IPL Licensed Team: Real Cricket 24 गेम में हाल ही में एक धमाकेदार new update आया हैं। इस update Nautilus Mobile ने गेम में कई सारे न्यू फीचर add किये हैं, जो की fans को बहुत ही पसंद आने वाले हैं लेकिन इन सभी फीचरस में से एक फीचर ऐसा आया हैं, जो Rc24 fans को सबसे ज्यादा पसंद आने वाला हैं।

अगर आपने Real Cricket 24 गेम को playstore से update किया होगा, तो आपने वह IPL टीम्स की फोटो देखी ही होगी, जी हाँ गेम में फाइनली IPL Licensed Team add हो चुकी हैं, यदि आप भी Real Cricket 24 गेम में अपनी पसंदीदा IPL टीम व पसंदीदा IPL खिलाडी को अनलॉक करके गेम खेलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

इस आर्टिकल में मैं आपको Real Cricket 24 IPL Licensed Team को कैसे अनलॉक करें, RC 24  Ipl मैच कैसे खेले तथा Real Cricket 24 Phase 2 update से जुडी सभी बाते बताने वाला हूँ, जो एक RC 24 fans को जरुर पता होनी चाहिए।

RC 24 IPL Licensed Team को कैसे अनलॉक करें?

IPL Licensed Team
Official IPL Licensed Team (IMG Via Nautilus Mobile)

Real Cricket 24 के latest update में फाइनली IPL टीम्स add हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी हमें गेम में केवल 3 Ipl टीम्स ही देखने को मिली हैं, जो Mumbai Indian, Lucknow Super Giants और Rajasthan Royal हैं, आगे हमें 2 और major update देखने को मिलेगे जिनमें Ipl की सभी टीम्स व Wc के 100 Licensed players देखने को मिल सकते हैं, इन IPl टीम्स में Nautilus Mobile ने कई डिटेल्ड चीज़े add की हैं जैसे की खिलाडियों के चेहरे, जर्सी, हाइट आदि।

See also  Real Cricket 24 में जल्दी से जल्दी 100 Level और XP Increase करने के लिए Tips And Tricks

यदि आप भी RC 24 IPL Team को अनलॉक करके अपनी पसंदीदा टीम चुनकर गेम में टूर्नामेंट या IPL खेलना चाहते हैं, तो आपको RC 24 IPL Licensed Team को खरीदना होगा, आप इन टीम्स को बिना ख़रीदे, इन टीम्स को सेलेक्ट करके गेम नही खेल सकते हैं।

RC 24 Mumbai Indian को कैसे अनलॉक करें?

Unlock Mumbai Indian team
Unlock Mumbai Indian team in Just 20 Rupees (IMG Via Nautilus Mobile)

यदि आप भी Mumbai Indian टीम के fans हो तो आपको इस टीम को जरुर अनलॉक करना चाहिए। Real Cricket 24 गेम ने Mumbai Indian टीम की डिजाईन व और भी कई चीजों पर बहुत ही बारीकी से काम किया हैं।

Real Cricket 24 गेम में Mumbai Indian को सेलेक्ट करके खेलने के लिए आपको इस टीम को खरीदना होगा जिससे आप Redeem Code, Upi और कार्ड्स से खरीद सकते हैं, Mumbai Indian टीम की price Rs 20/ हैं।

RC 24 Lucknow Super Giants को कैसे अनलॉक करें

यदि Ipl में आपकी पसंदीदा टीम Lucknow Super Giants हैं, तो आपको Real Cricket 24 इस टीम को जरुर अनलॉक करना चाहिए। Real Cricket 24 में Lucknow Super Giants अनलॉक करने के लिए इस टीम को खरीदना होगा इस टीम को भी Rs 20/ में खरीद सकते हैं।

See also  12 Best BGMI WOW Mode & Their Codes (BGMI के 12 सबसे बढ़िया WOW मोड)

RC 24 Rajasthan Royal को कैसे अनलॉक करें

जैसा की हमने देखा Real Cricket 24 के न्यू update में IPL Licensed Team के तौर पर 3 टीम्स आ चुकी हैं, जिन्हें आप अनलॉक करके सेलेक्ट करके खेल सकते हैं, तथा मैंने 3 टीमों में 2 के बारे में बताया वैसे ही आप Rajasthan Royal टीम को भी अनलॉक कर सकते हैं।

Rajasthan Royal टीम को आप Real Cricket 24 गेम में Rs 20/ में खरीद कर खेल सकते हैं, आप यह पेमेंट Upi, कार्ड्स और अन्य कई methods से कर सकते हैं।

Real Cricket 24 New Changes

Real Cricket 24 के latest update में सबसे बड़ा फ़ीचर हमें IPL Licensed Team देखने को मिली हैं, तथा साथ ही में RC 24 में और छोटी-छोटी कई चीज़े फिक्स की गयी हैं, और गेम में कई चीजों को Remove किया गया तथा add किया गया हैं।

यदि आप Real Cricket 24 गेम के fans हैं, तो इस गेम update के बाद कई सारे bug और glitches गेम में आ जाते हैं, जिससे गेम lag होता हैं, तथा बार-बार Crash होता रहता हैं, लेकिन RC 24 में आये latest update में सभी चीज़े काफी हद तक फिक्स कर दी गयी हैं जिससे आपका गेमिंग experience और smooth हो जाएगा।

See also  इन 5 Simple Tricks से पाए Free में Coins and Tickets | Real Cricket 24

Real Cricket 24 Phase 2 update कब आएगा

जैसा की अभी Real Cricket 24 में latest update आया हैं, कई fans को इस update के Phase 2 का इंतज़ार हैं, Real Cricket 24 का Phase 2 update हमें दिसम्बर 2024 में देखने को मिलेगा इस update में Rc 24 सभी IPL Licensed Team और 100 WC Licensed players को गेम में शामिल कर देगा।

अगर आप भी मेरे तरह Real Cricket 24 के fans हैं, तो आपको भी Phase 2 update का जरुर इंतज़ार होगा। वैसे मुझे उम्मीद हैं, यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा अगर कुछ बताना भूल जाता हूँ या कुछ गलत बता देता हु तो मुझे कमेंट सेक्शन में जरुर बताये।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Author: Khalid Raza

Hi there! I'm Khalid, your go-to guy for all things gaming, anime, and digital content. I'm a seasoned writer and blogger specializing in crafting engaging narratives and generating eye-catching images and media for these vibrant worlds. When I'm not immersed in virtual adventures or conjuring up captivating visuals, you'll likely find me enjoying the company of fellow enthusiasts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *