Top Underrated Anime Series List in Hindi Dub: जो आपकी Watchlist में होनी चाहिए

Spread the love
Top Underrated Anime Series List
Top Underrated Anime Series List in Hindi Dub

Top Underrated Anime Series List: कई एनीमे सीरीज ऐसी होती हैं, जिनकी स्टोरी, एनीमेशन स्टाइल और म्यूजिक सभी बेहतरीन होते हैं। लेकिन वे दुसरे पोपुलर एनीमे जैसे:- Dragon ball, One piece और Jujutsu kaisen की तरह पोपुलर नही हो पाते हैं, ऐसे सभी एनीमे को Underrated Anime Series कहाँ जाता हैं।

अगर आप भी इन सभी फेमस एनीमे को कम्पलीट कर चुके हैं, और अब आपको देखने के लिए कोई अच्छा एनीमे नही मिल रहा हैं, तो आप एक बार इन अंडररेटेड एनीमे सीरीज को मौका देकर देखिये यह एनीमे आपको जरुर पसंद आयेगें तथा अगर आपको एनीमे हिंदी में देखना पसंद हैं, तो आपके लिए खुश खबरी हैं क्युकी यह सभी Animes series अब hindi dub में available हैं। इस आर्टिकल में मैंने ऐसे ही Top Underrated Anime Series List बनाई हैं जिन्हें आपको एक बार जरुर देखना चाहिए।

Top 10 Underrated Anime Series to Watch in Hindi Dub

10. Tokyo 24th Ward

Top Underrated Anime Series List
Tokyo 24th ward (IMG Via Aniplex of America)
Rating4.2/5
PublisherAniplex of America
EpisodesSeason 1 – 12 Ep
AudioFrench, Japanese, English, Russian, Hindi, English (India)
Available OnCrunchyroll, Amazon Prime Video

Tokyo 24th ward की स्टोरी काफी intersting हैं, इस एनीमे में हमें एक island बताया जाता हैं, जो की man-made हैं। इस man-made island का नाम 24th ward होता हैं, एनीमे की स्टोरी हमें 3 दोस्त बताये जाते हैं, जिनका नाम Shuta, Ran और Koki होता हैं वे बचपन से इसी island पर बड़े हुए थे और एक साथ रहते थे। लेकिन एक साल पहले हुए tragic घटना की वजह से उनका मिलना कम हो गया था पर वे तीनो एक memorial service की दौरान वापिस मिलते हैं।

वहां उन्हें एक पुराने दोस्त का कॉल आता हैं, जो पहले ही मर चूका था वह उन्हें मुश्किल फैसले लेने को कहता हैं जो उनके फ्यूचर को बदल के रख देगा। इस एनीमे का अभी तक 1 सीजन आया हैं, जिसमे total 12 एपिसोड्स हैं यह एनीमे हिंदी के अलावा कई भाषा में available  हैं जिसे आप टेबल में देख सकते हैं।

9. Viral Hit

Top Underrated Anime Series List
Viral hit (IMG Via Fuji Creative Corporation)
Rating4.7/5
PublisherFuji Creative Corporation
EpisodesSeason 1 – 12 Ep
Audioहिंदी, English, Japanese
Available OnCrunchyroll, Amazon Prime Video

अगर आपको हाई स्कूल और फाइटिंग स्टोरी वाले anime देखना पसंद हैं, तो आपको यह एनीमे जरुर पसंद आएगा। Viral hit anime की स्टोरी में हमें एक Hobin yu नाम के कमज़ोर स्टूडेंट को दिखाया जाता हैं, जिसे कई स्टूडेंट bully (परेशान) किया करते थे, जिससे वो परेशान होकर, Stronge बनने के लिए अपनी फाइटिंग स्किल्स को improve करके उसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी करता हैं, जिससे वो काफी पोपुलर और पैसे भी कमाने लगता हैं।

See also  25 Best offline game under 100mb: बेस्ट ऑफलाइन गेम्स फॉर एंड्राइड, जाने नाम

इस एनीमे में आगे Hobin yu कई फाइट्स करता हैं जो बहुत ही इंटेंस और सीरियस होती हैं। अगर इस underrated hindi anime के एपिसोड्स और सीजन की बात की जाए तो इस एनीमे एक सीजन ही हैं जिसमे total 12 एपिसोड्स हैं।

8. Shangri-La Frontier

Underrated Anime Series List
Shangri-la frontier (IMG ViaKodansha Ltd.)
Rating4.9/5
PublisherKodansha Ltd.
EpisodesSeason 1 – 26 Ep, Season 2 – 25
AudioJapanese, English, Deutsch, Español (América Latina), Français, Italiano, Português (Brasil), हिंदी, தமிழ், తెలుగు
Available OnCrunchyroll, Amazon Prime Video

Top Underrated Anime Series List का बेस्ट एनीमे हैं, Shangri-la frontier एनीमे की स्टोरी एक gamer लड़के (Rakuro Hizutome) की हैं, जो एक एक्सपर्ट gamer हैं। Rakuro Hizutome को बचपन से ही नए नए गेम्स को try करने में दिलचस्पी थी, लेकिन एक दिन वो पोपुलर VR God Tier Game “Shangri-La Frontier” को खेलना का फेसला करता हैं, पर यह गेम उसकी एक्स्पेक्टटेशन से भी ज्यादा मुश्किल होती हैं जिससे वो इस गेम में उलज जाता हैं।

क्या Rakuro Hizutome इस गेम को कम्पलीट कर पायेगा इसका पता तो आपको यह एनीमे देखकर ही लगेगा। इस एनीमे के 2 सीजन आ चुके हैं जिसमे पहले सीजन में 26 एपिसोड्स और दुसरे सीजन में 26 एपिसोड्स होने वाले हैं यह एनीमे भी हिंदी के अलावा कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं।

7. BUCCHIGIRI

Underrated hindi dub Anime Series
Bucchigiri (IMG Via MAPPA)
Rating4.1/5
PublisherMAPPA
EpisodesSeason 1 – 13 Ep
Audio Japanese, English, Deutsch, Español (América Latina), Français, Português (Brasil), हिंदी
Available OnCrunchyroll, Amazon Prime Video

Bucchigiri एनीमे MAPPA स्टूडियो का ही एक एनीमे हैं, आपकी जानकारी के लिए बतादूँ MAPPA स्टूडियो वही स्टूडियो हैं जिसने Attack on Titan, Jujutsu Kaisen जैसी कई बेहतरीन सीरीज बनाई हैं। Bucchigiri की भी स्टोरी बहुत ही अच्छी हैं लेकिन Bucchigiri एनीमे इतना पोपुलर नही हो पाया था।

Bucchigiri दोस्ती, unexpected एनकाउंटर से भरा पड़ा हैं, इस एनीमे की शुरुआत Arajin और उसके पुराने दोस्त Matakara के मिलने से होती हैं, जो टाउन के सबसे बदमाश लोगों के बीच फस जाते हैं लेकिन कहानी में twist तब आता हैं, जब एक और खतरनाक Genie की एंट्री होती हैं। ओवरआल यह एनीमे काफी अच्छा हैं एक बार इस एनीमे को जरुर देखे।

See also  Zenitsu Chuntaro Letter: Chuntaro द्वारा लाये गये Letter में क्या लिखा था, जिससे Zenitsu इतना Serious हो गया?

6. Ranking of Kings

Underrated Anime Series list
Ranking of kings (IMG Via Aniplex of America)
Rating4.8/5
PublisherAniplex of America
EpisodesSeason 1 – 23 Ep, Season 2 – 10 Ep
AudioJapanese, English, Deutsch, Español (América Latina), Español (España), Français, Italiano, Português (Brasil), Русский, العربية, हिंदी, தமிழ், తెలుగు
Available OnCrunchyroll, Amazon Prime Video

Ranking of Kings की स्टोरी Kingdom बेस्ड हैं, इस एनीमे में हमें कई सारे Kingdom दिखाए जाते हैं जिन्हें Prosperity, Military Strength, और King की Heroism के Based पर Rank किया जाता हैं। इस एनीमे की स्टोरी एक प्रिंस के बारे में हैं जो पैदायशी गूंगा और कमजोर होता हैं, इसलिए कई लोगों को उसके रुलर बनने की एबिलिटी पर शक होता हैं, पर उस लड़के की जिन्दगी तब बदल जाती हे जब उसकी दोस्ती एक Shadowy Creature से होती हैं।

जो उसके हर काम में मदद करता हैं और उसके साथ रहता हैं जिसके बाद वो काफी बदल जाता हैं। Ranking of Kings के अभी तक 2 सीजन आ चुके हैं पहले सीजन में 33 एपिसोड्स और दुसरे सीजन में 10 एपिसोड्स हैं।

5. The Daily Life of the Immortal King

Underrated Anime Series
The daily of the immortal king (IMG Via Bilibili Inc.)
Rating4.5/5
PublisherBilibili Inc.
EpisodesSeason 1 – 15 Ep, Season 2 – 12 Ep,
Season 3 – 12 Ep, Season 4 – 12 Ep
AudioEnglish, हिंदी, தமிழ், తెలుగు, 中文 (普通话)
Available OnCrunchyroll, Amazon Prime Video

The Daily of The Immortal King की स्टोरी और एनीमेशन दोनों ही काफी मस्त हैं, लेकिन यह एनीमे इतना पोपुलर नही हो सका था। इस एनीमे की स्टोरी Wang Ling नाम के High School में पढने वाले लड़के की हैं, जिसने 6 साल की उम्र में Demon King को हराया था, लेकिन उसकी जिन्दगी का असली चैलेंज अपनी पॉवर को कंट्रोल करके साधारण जिन्दगी जीना हैं लेकिन उसकी पॉवर इतनी ज्यादा होती हैं कि कण्ट्रोल करने के बावजूद भी उससे कुछ न कुछ प्रॉब्लम हो ही जाती हैं।

The Daily of The Immortal King एनीमे के अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं जिनमे Total 51 एपिसोड्स हैं, यह Underrated Hindi Anime को आप Crunchyroll और Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

4. That Time I Got Reincarnated as a Slime

Underrated Anime in hindi dub
That time I got reincarnated as a slime (IMG Via Kodansha Ltd.)
Rating4.9/5
PublisherKodansha Ltd.
EpisodesSeason 1 – 25 Ep, OAD – 5 Ep,
Season 2 – 26 Ep, Season 3 – 26 Ep
AudioJapanese, English, हिंदी, தமிழ், తెలుగు
Available OnCrunchyroll, JioCinema

जैसा कि हमें इस Underrated Anime Series के नाम से ही पता चल रहा हैं, कि यह एक Reincarnation (पुनर्जन्म) पर आधारित एनीमे हैं। That Time I Got Reincarnated as a Slime एनीमे के शुरुआत में Mikami Satoru नाम का एक वर्कर बताया जाता हैं, जिसकी मौत हो जाती हैं और मरने के बाद वो अगले जन्म में Slime के रूप में पैदा होता हैं। जो बहुत ही कमज़ोर होता हैं, Slime अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कई तरह की ख़राब चीजे खाता हैं जिससे उसकी ताकत बढती रहती हैं।

See also  12 Best BGMI WOW Mode & Their Codes (BGMI के 12 सबसे बढ़िया WOW मोड)

इस एनीमे में यह Slime कई तरह के Demon, Dragon से भी मिलता हैं, जो सभी को देखकर उसका एक ही सपना होता हैं, कि वो एक ऐसी दुनिया बनाये जहाँ सभी Human and Demon Creature Peacefully रह सकें। इस एनीमे को आप हिंदी में Crunchyroll, और JioCinema में देख सकते हैं तथा इस एनीमे के अभी तक total 6 सीजन आ चुके हैं जिनमे 86 एपिसोड्स हैं।

3. Wind Breaker

Underrated Anime
Wind breaker (IMG Via Aniplex of America)
Rating4.9/5
PublisherAniplex of America
EpisodesSeason 1 – 13 Ep
AudioJapanese, English, Deutsch, Español (América Latina), Français, Português (Brasil), हिंदी
Available OnCrunchyroll, Amazon Prime Video

Wind breaker Top Underrated Anime Series List का ही एक अच्छा एनीमे हैं, इस एनीमे में हमें एक हाई स्कूल बताया जाता हैं। जहाँ के स्टूडेंट ग्रुप बनाकर रहते हैं इन्ही सभी ग्रुप में Bofurin ग्रुप बहुत ही फेमस हैं, यह ग्रुप टाउन में शान्ति बनाये रखने और लोगों की मदद करने के लिए जाना जाता हैं।

अब बात करते हैं Wind breaker एनीमे के Main Character की जिसका नाम Haruka Sakura हैं। Sakura अभी अभी इस टाउन में आया और first year में पढता हैं Sakura का सपना एक ही हैं। टाउन में सबसे Strongest और टॉप पर पहुचना हैं। Wind Breaker Anime का अभी तक केवल एक सीजन ही आया हैं जिसमे Total 13 एपिसोड्स हैं तथा यह एनीमे अब हिंदी, इंग्लिश के अलावा और भी कई भाषाओं में उपलब्ध हैं।

2. Mushoku Tensei: Jobless Reincarnation

Top 10 Underrated Anime Series list
Mushoku Tensei: jobless reincarnation (IMG Via Showgate)
Rating4.8/5
PublisherShowgate
Episodes Season 1 – 24 Ep, Season 2 – 25 Ep
Audioहिंदी, English, Japanese
Available OnCrunchyroll, JioCinema

Mushoku Tensei की स्टोरी में हमें 34 साल का आदमी बताया जाता हैं, जिसकी एक्सीडेंट में मौत हो जाती हैं। लेकिन मरने के बाद जब उसका पूर्ण जन्म होता हैं, तब वो एक छोटे लड़के रूप में पैदा होता हैं। लेकिन कहानी में Twist तब आता हैं जब उसे पता चलता हैं कि उसकी यादाश्त अभी भी उसी 34 साल के आदमी की ही हैं।

इस एनीमे की स्टोरी बहुत ही Interesting और मजेदार हैं, अगर आपकों भी Reincarnation (पुनर्जन्म) देखना पसंद हैं, तो एक बार Mushoku Tensei को जरुर देखे Mushoku Tensei के अभी तक 2 Seasons ही आये हैं। जिनमे Total 49 episodes हैं इस एनीमे के Hindi Dub को आप Crunchyroll और  JioCinema पर देख सकते हैं।

1. Tower of God

Top 10 Underrated Anime Series list
Tower of god (IMG Via WEBTOON)
Rating4.7/5
PublisherWEBTOON
EpisodesSeason 1 – 12 Ep, Season 2 – 26
AudioJapanese, English, Deutsch, Español (América Latina), Français, Português (Brasil), Русский, हिंदी
Available OnCrunchyroll, Amazon Prime Video

Tower of God हमारी इस Underrated Anime Series का ऐसा एनीमे हैं जिसने 2021 Anime Awards जीता हैं। पर अफ़सोस की बात हैं, यह एनीमे इतना popular नही हो पाया। इस Anime की स्टोरी की शुरुआत Rachel नाम की लड़की से होती हैं, जिसका आसमान में स्टार को देखने का सपना और दूसरा करैक्टर का नाम Bam जिसका सपना कुछ नही हैं सिवाए Rachel को पाने के। आगे इस एनीमे में वे दोनों इस Anime वर्ल्ड के Mysterious Tower को क्लाइंब करते हैं, जहाँ उन्हें दुनिया भर की सभी चीज़े और पॉवर ऑफ़ गोड मिलती हैं।

इस एनीमे में आगे क्या-क्या होता हैं, यह तो आपको इस एनीमे को देखने के बाद ही पता चलेगा इस एनीमे के अभी तक 2 Season आये हैं ,पहले Season में 12 Episodes हैं तथा दुसरे Season में 26 Episodes हैं।

तो यह थी हमारी Top Underrated Anime Series List जिसमे हमने कई सारे Underrated Hindi Dub Anime को कवर किया जो इतना पोपुलर नही हो सके। मुझे उम्मीद हैं यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा अगर आपके मन में इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी सवाल हैं तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Author: Sohel

Hi there! I'm Sohel, a multi-faceted gamer, blogger, and website wizard. My passion lies in the vibrant worlds of gaming and anime, and I specialize in crafting engaging content and managing websites that cater to these communities. When I'm not immersed in virtual adventures or crafting compelling words, you can find me sketching intricate designs or indulging in the captivating realms of movies, web series, and poetry. I'm always eager to connect with fellow enthusiasts, share my knowledge, and collaborate on exciting projects. Feel free to reach out and let's create something amazing together!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *